बिलासपुर. अभी कुछ ही देर पहले बीजेपी ने भारी कश्मकश के बाद आखिरकार होल्ड में रखी गई नगर निगम के 6 वार्डो में उम्मीदवारो की फाइनल सूची जारी कर दी है। वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की इस लिस्ट में प्रमुख नाम नए वार्ड नंबर 40 महाराणा प्रताप नगर से चौथी बार दुर्गा सोनी को टिकिट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने रोके गए सभी 6 वार्डों की सूची को जारी कर दिया है. मालूम हो कि पार्टी ने कल 64 पार्षद प्रत्याशियों के फाइनल नामों को फाइनल टच दिया था। जिसके बाद रविवार की दोपहर बाद 6 नामों पर भी मुहर लग गई है। महापौर पद के लिए पूजा विधानी के नाम के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रोके गए सभी छह वार्डो के प्रत्याशियों का नाम का ऐलान कर दिया है।भाजपा कार्यालय से जारी दूसरी सूची के अनुसार वार्ड नंबर 40 महाराणा प्रताप नगर से एक बार फिर दुर्गा सोनी को मौका दिया गया है वहीं 18 नंबर वार्ड तिलक नगर से अब अंजनी लक्ष्मी नारायण कश्यप चुनाव लड़ेंगी,वार्ड क्रमांक 30 यानी पंडित मन्नूलाल शुक्ला नगर से विनोद सोनी दावेदार होंगे.. इसी तरह वार्ड क्रमांक 36 यानी वसंत भाई पटेल नगर से बंधु मौर्य की दावेदारी होगी.