मुंगेली। जिले के लोरमी क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र छपरवा में ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियम विरुद्ध तरीके से रेगुलर भर्ती करने का आरोप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर लगा है. इस मामले में कलेक्टर राहुल देव से लिखित में शिकायत हुई है, जिस पर जांच भी शुरू हो गई है. कलेक्टर ने कहा है कि जांच उपरांत कार्रवाई होगी. दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा, मामला बेहद गंभीर है.
जानिए क्या है मामला
कलेक्टर राहुल देव से अशोक यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली द्वारा दिए गए विज्ञापन के आधार पर ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी के 55 पदों पर रेगुलर भर्ती किया गया था. उक्त भर्ती में कुछ पद रिक्त हो जाने के कारण प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था. प्रतीक्षा सूची से चयन किए जाने के लिए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को बहुत दिनों से स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, किंतु अभी जानकारी मिली है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली कार्यालय से अभी कुछ अभ्यर्थियों का गलत तरीके से भर्ती कर पैसों का लेनदेन कर नियम विरुद्ध ग्राम छापरवा में पदस्थापना कर दी गई है.
शिकायकर्ता ने कहा है कि उक्त भर्ती पदस्थापना के संबंध में किसी भी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को कोई जानकारी नहीं है. न ही कोई पत्राचार किया गया है. इस प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से भारी भ्रष्टाचार कर अपने करीबी लोगों को रेगुलर नियुक्ति दी गई है. शिकायतकर्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रतीक्षा सूची अथवा बिना प्रतीक्षा सूची में नाम के उप स्वास्थ्य केंद्र छपरवा और स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती की उच्च स्तरीय जांच कराकर उक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं को न्याय प्रदान कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.