रायपुर. राज्य की राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है। 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली एक कंपनी के ठिकानों पर आईटी की टीम ने रेड किया है। बुधवार की सुबह से जारी इस कारवाई देर शाम तक जारी है। खबर लिखे जाने तक पूरे मामले की जांच में आईटी की टीम लगी हुई थी।
खबर मिल रही है कि छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (JAES) के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर सुबह से पहुंची 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है। कंपनी के ऑफिस के बाहर आईटी टीम की गाड़ियों खड़ी है।

