महापौर राजकिशोर प्रसाद का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, नेता प्रतिपक्ष ने की केस दर्ज करने की मांग

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के महापौर राजकिशोर प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई है. पिछला वर्ग के जिस जाती प्रमाण पत्र के आधार पर उन्होंने चुनाव लड़ा और जीता था, उसे निरस्त कर दिया गया है. वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए उनके ऊपर खर्च की गई राशि को उनसे ही वसूलने की मांग भी की है.

बता दें, महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बिहार में अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग की पात्रता बताकर कोरबा में भी पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया था. इसी के आधार पर उन्होंने नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ा और फिर महापौर बनने में भी सफल हो गए. मामले में भाजपा पार्षद रितु चौरसिया ने महापौर प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. जिसके बाद मामले की जांच में उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!