लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित 18बिंदु मांग के सम्बन्ध में, केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाक़ात के दौरान छ ग के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी रहे उपस्थित, एनएचएम के स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि नियमितीकरण के मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहें है
रायपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबीत 27 वेतन वृद्धि व नियमितीकरण सहित 18बिंदु मांग के सम्बन्ध में मुलाक़ात किये हैं,आज केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपने निर्धारित एक दिवसीय प्रवास बिलासपुर में थे. जिसमें एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवम वर्तमान विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन एवम सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा के सहयोग से उक्त मांग के संबध में मुलाक़ात किया एवं अपने मांग संबधित ज्ञापन दिया गया, राज्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रताप जाधव ने अतिशीघ्र निराकरण करने का दिया आश्वासन, उक्त मांग के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से किये चर्चा। स्वास्थ्य मंत्री जी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को 27% वेतन वृद्धि एवम 18 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए सकारात्मक प्रयास कर जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया गया|
ज्ञात हो की पिछले जुलाई 2023 के अनुपूरक बजट में सभी 37000 संविदा कर्मियों के लिए बजट में 350 करोड़ राशि का प्रावधान किया गया था, जिसमें बहुत से विभागों मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा,आईटीआई के संविदा कर्मचारी, ग्रामीण सड़क योजना के संविदा कर्मचारियों प्राप्त हो चुका हैं,
ज़ब की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आज तक इसका लाभ से वँचित हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कम वेतन में काम करते हुए करोना जैसे महामारी में भी काम किए हैं वर्तमान में बरसात के मौसम में डायरिया पीलिया डेंगू, मलेरिया में भी रात दिन काम कर रहें हैं.
उक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी विभिन्न मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सहित मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन देते आ रहें हैं. पिछले 22 एवं 23 जुलाई को उक्त कर्मचारी दो दिवस का ध्यान आकर्षण आंदोलन भी किये थे,
पिछले दिन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि को संविदा कर्मचारियों को प्रदान करने की बात बोला गया था जो आज तक अप्राप्त हैं.
बताना चाहूंगा की दो दिवस आंदोलन ध्यान आकर्षण कर एनएचएम के संविदा कर्मियों ने अपने आंदोलन को स्थगित किये हैं.
आगामी दिनों में उक्त कर्मचारी के मांग पूरा नई होता हैं तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहें हैं.
उक्त स्वास्थ्य कर्मचारियों के भरोशा ही पूरा स्वास्थ्य व्यवस्था टीका हुवा है यदि संविदा स्वास्थ्य कर्मी कोई बड़ा आंदोलन में जाते हैं तो आम जनता को इलाज के लिए कठिनाई मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. ज्ञापन देने वालो में प्रांत अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी, श्याम मोहन दुबे जी कार्यकारी अध्यक्ष के विशेष प्रयास, डॉ रविशंकर दीक्षित प्रदेश कार्यकारिणी, पूरन आनंद प्रदेश प्रवक्ता छ.ग.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ प्रतिनिधिमंडल उपस्थिति थे.