बिलासपुर. कोनी थाना इलाके में स्थापित एक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर आईटीआई गेट स्थित पुजारी से सोमवार की सुबह एक सनकी ऑटो ड्राइवर सिर्फ इसलिए भिड़ गया कि उसे साउंड में हनुमान चालीसा की आवाज से नफरत थी। ऑटो ड्राइवर ने पुजारी को अपनी नफरत के वो जहर उगल दिया जिससे पुजारी और सनातनियों को उसकी बात गहरी ठेस पहुंची। सोमवार की जय श्री राम के नारे के साथ शहर के सनातनियों की टोली कोनी थाने पहुंची और बताया कि इशहाख खान के एक ऑटो वाले को हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ से परेशानी हो रही है और उनसे पुजारी रवि शुक्ला और गणेश साहू को धमकी भरे लहजे में मंदिर में हनुमान चालीसा, कीर्तन और भजन बजाने से मना किया है। इतना ही नहीं सनातनियों की टोली ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो थाना प्रभारी नवीन देवांगन को दिखा बेतुकी बात करने वाले ऑटो ड्राइवर पर कारवाई की मांग की। https://youtu.be/xTDTYAkttg0?si=BOYXaR2TN_QNrQxL इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीएसपी कोतवाली ट्रेनी आईपीएस अक्षय प्रमोद ने बताया कि शिकायत के बाद ऑटो चालक को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। ऑटो ड्राइवर को जोर की आवाज से तकलीफ हो रही थी।



