डोनाल्ड ट्रम्प ने स्विंग स्टेट्स में बनाई लीड, आयोवा में कमला हैरिस को फायदा जानें सर्वे में किसकी बन रही सरकार?

US Presidential Election: दुनिया के सबसे ताकतवर नेता यानी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) मंगलवार (5 नवंबर) को होने जा रहा है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की इस पर नजर है। वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कड़ा मुकाबला है। चुनाव से पहले के कई सर्वेक्षणों में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। स्विंग स्टेट्स से, जहां डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुशखबरी आई। वहीं आयोवा में कमला हैरिस को फायदा होता दिख रहा है। ऐसे में जानते हैं कि सर्वे में किसकी सरकार बनती हुई दिख रही है

सभी 7 स्विंग स्टे्टस से ट्रंप को मिली खुशखबरी

एटलस इंटेल के ताजा सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप को खुशखबरी मिल गई है। सर्वे में कहा गया है कि सभी सातों स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस की तुलना में ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। इस सर्वे में शामिल 49 फीसदी लोगों का कहना है कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए वोट करेंगे।

कमला हैरिस की तुलना में ट्रंप बेहतर पसंद

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कमला हैरिस की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए बेहतर पसंद बताया है। भारतीय मूल की निक्की हेली ने कहा कि मैं ट्रंप से हमेशा 100 फीसदी सहमत नहीं होती बल्कि मैं उनसे अधिकतर समय सहमत जरूर होती हूं, लेकिन मैं हैरिस से लगभग हर समय असहमत रहती हूं।

अमेरिकी पोलस्टर का दावा- राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप दर्ज करेंगे शानदार जीत

अमेरिका की इलेक्शन सर्वे कंपनी ‘रैस्मुसेन रिपोर्ट’ के चीफ सर्वेयर मार्क मिशेल का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक शानदार जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं। मिशेल के मुताबिक ट्रंप की जीत 1980 में जिमी कार्टर के खिलाफ रोनाल्ड रीगन की ऐतिहासिक जीत के समान हो सकती है।

आयोवा सर्वे में कमला हैरिस को लीड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले जारी किए गए आयोवा के पोल सर्वे में कमला हैरिस को ट्रंप के मुकाबले लीड मिलती नजर आ रही है। इस सर्वे में कमला हैरिस को 47 फीसदी जबकि ट्रंप को 44 फीसदी वोट मिले हैं। हालांकि, ट्रंप ने इन पोल को फेक बताकर खारिज कर दिया है।

कमला हैरिस के लिए प्रचार करेंगी ओपरा विन्फ्रे और लेडी गागा

सीएनएन ने डेमोक्रेटिक कैम्पेन के बयान का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी टीवी होस्ट और प्रोड्यूसर ओपरा विन्फ्रे राष्ट्रपति चुनाव से एक रात पहले फिलाडेल्फिया में कमला हैरिस की रैली को संबोधित करेंगी। सिंगर लेडी गागा और अन्य प्रसिद्ध कलाकारों के भी हैरिस के की रैली में आने की संभावना है। डेमोक्रेटिक कैम्पेन ने एक बयान में कहा, ‘यह कार्यक्रम चुनाव से एक दिन पहले मतदाताओं में उत्साह भरने और उन्हें कमला हैरिस के समर्थन में एकजुट करने के लिए सभी सात स्विंग स्टेट्स में एक साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा हैं।

 कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर

द रियल क्लीयर पॉलिटिक्स के ताजा सर्वे में नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना और विस्कॉन्सिन में कमला हैरिस मामूली अंतर से आगे चल रही हैं जबकि ट्रंप एरिजोना में बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। 

You May Also Like

error: Content is protected !!