दुर्ग के सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया, महादेव सट्टा एप से जुड़े पैसे लेनदेन करने करने का आरोप

दुर्ग। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में छत्तीसगढ़ के कुल 29 ठिकानों पर ACB और EOW की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की. जिसमें ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा ऐप से संबंधित दस्तावेज, हवाला संबंधी पर्चियां और बैंक संबंधित कागजात समेत बड़ी मात्रा में संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किये हैं. वहीं आज दुर्ग के सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया है. कारोबारी को अब रायपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. प्रकाश सांखला पर महादेव सट्टा एप से जुड़े पैसे लेनदेन करने करने का आरोप है.

बता दें कि EOW ने गुरुवार को जिन 29 जगहों पर छापेमारी की. उनमें दुर्ग के 18, रायपुर के 7, बलौदाबाजर के 2, रायगढ़ के 1 और कांकेर के 1 जगह पर कार्रवाई की गई. ईओडब्ल्यू के मुताबिक, छापे में महादेव सट्टा ऐप से संबंधित दस्तावेज, हवाला संबंधी पर्चियां और बैंक संबंधित कागजात समेत बड़ी मात्रा में संदेहास्पद दस्तावेज मिले है.

You May Also Like

error: Content is protected !!