आज भी पिछड़ा हुआ है गांव, विकास की उम्मीद में मतदान करने 5 किमी दूर पहाड़ों से उतरकर पोलिंग बूथ पहुंचे ग्रामीण

कांकेर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. जिले के 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान हो रहा है. media टीम कांकेर विकासखंड के नक्सल प्रभावित इरदाह मतदान केंद्र पहुंची, जहां मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. नक्सल प्रभावित जीवलामरी गांव विकास से कोसो दूर है. फिर भी यहां के ग्रामीण विकास की उम्मीद लिए 5 किलोमीटर दूर पहाड़ों से उतरकर मतदान करने इरदाह पहुंचे हैं.मतदान केंद्र इरदाह में सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में जवान तैनात हैं. मतदाताओं से बात करने पर मतदाओं ने बताया कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है. जीवलामरी पहाड़ी पर बसा गांव है. यहां से मतदान केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर है. पहाड़ी जंगलों से उतरकर मतदान करने पहुंचे हैं.

गांव में न सड़क है न पानी, आज भी पिछड़ा है जीवलामरी

जीवलामरी के ग्रामीणों ने बताया, यहां आज तक सड़क नहीं बन पाई है. पीने को पानी नहीं है. झरिया का पानी पीने को मजबूर हैं. राशन ले जाना हो या गांव में किसी की तबियत खराब होने पर वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाता. रास्ता नहीं होने के कारण गांव आज भी पिछड़ा हुआ है.

You May Also Like

error: Content is protected !!