बीजेपी सरकार और सेठ पर पूर्व विधायक पांडेय का प्रहार, कहा रेप के मामले बढ़ रहे लेकिन किसी का ध्यान नहीं.

बिलासपुर. गुरुवार की सुबह अखबारों में सुर्खियां बनी रेप की घटना पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने चिंता जाहिर की है। जिले में क्राइम के ग्राफ और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पूर्व विधायक ने नारी शक्ति की सुरक्षा को लेकर बीजेपी सरकार को विफल करार दिया है।

कांग्रेस नेता और नगर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने जिले में पिछले एक महीने में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। क्राइम के ग्राफ और रेप की घटना को उजगार करते अखबार की कतरन के साथ बयान जारी कर कहा है कि इन सब घटनाओं से बीजेपी सरकार का कोई सरोकार नहीं है। जिले में अपराध भी बढ़ गए है और सेठ और उनकी सरकार चुनाव में मस्त है शहर पर ध्यान ही नहीं है। सरकार मासूम बच्चियों की सुरक्षा भी नही कर पा रही है।

पुलिस कर रही गिरफ्तारी लेकिन.

पूर्व विधायक ने कहा कि शहर और आसपास क्षेत्र में मासूम बच्चियों, युवतियों के साथ अनाचार /सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमे ज्यादातर मामलों में नाबालिगों की भी संलिप्तता है। पुलिस भले ही देर सबेर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन ऐसे दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ना चिंता का विषय है। आश्चर्य तो यह है कि संदेश खाली समेत दूसरे राज्यों (मणिपुर को छोड़कर) में होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ रैली निकाल कर जिला प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों और सत्ताधारी दल की महिला नेत्रियां यहां की दुष्कर्म घटनाओं पर रैली,जुलूस निकालना तो दूर विरोध में बयान देने तक से परहेज कर रहे हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बिलासपुर और आसपास अनाचार की दर्जन भर से ज्यादा घटनाएं घट चुकी है। लेकिन एक पर भी इन संगठनों द्वारा आगे आकर विरोध नही जताया गया । प्रदेश की सरकार और उनके विधायक ,मंत्रियों द्वारा भी इन घटनाओं को रूटीन का अपराध मानकर कोई खास संज्ञान नही लिया जा रहा है।

You May Also Like

error: Content is protected !!