गद्दा निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग भड़क गई, जिससे पूरा माल जलकर राख हो गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

दुर्ग. दुर्ग जिले के मुरमुंदा गांव स्थित श्री साईं इंड्रस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. जिस पर दुर्ग दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. इस घटना में संचालक अश्वनी वर्मा को लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. (दुर्ग के गद्दा फैक्ट्री में लगी आग


जानकारी के मुताबिक, कुम्हरी थाना क्षेत्र में स्थित श्री साई इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने संचालक को सूचना दी. संचालक ने कुम्हारी थाना की मदद से अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दी, सूचना मिलते ही अग्निशमन के 6 दमकल टीम मौके पर पहुंची, अग्निशमन कर्मियों फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री के चारों तरफ से पानी की बौछार कर 4 गाड़ी पानी के मदद से आग पर काबू पाया.



इस बीच फैक्ट्री में रखे फोम चिपकाने में उपयोग होने वाले केमिकल ड्रम ब्लास्ट हुए. घटना में समान जलकर राख हो गया है. वहीं फैक्टरी स्ट्रक्चर गिर गया, जिसमें कर्मचारियों को आग बुझाने में कई मशक्कत करना पड़ा. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. कुम्हारी थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है.






You May Also Like

error: Content is protected !!