गरियाबंद। राज्यपाल रमन डेका के बिजली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मड़वाडी को गोद लिए जाने की खबर लगते ही गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे. ग्राम के प्राथमिक शाला परिसर में चौपाल लगाकर ग्राम प्रमुखों से ग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर चर्चा किए. पंचायत आधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल चलकर ग्राम के गली मुहल्ले तालाब, गौठान, स्कूल, आँगनबाड़ी की विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में निरीक्षण कर जर्जर भवनों को जीर्णोद्धार व वातानुकूलित बनाकर व्यवस्था सुदृढ़ करने निर्देशित किए.



