बिलासपुर. तारबाहर पुलिस ने पुराने बस स्टैंड चौक पर सट्टा पट्टी लिख रहे एक हॉकर एजेंट और शहर के पुराने सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 3330 रुपए बरामद कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कारवाई की है।
सीएसपी अक्षय कुमार ने बताया कि तारबाहर पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर चौक के पास दो सटोरिया सट्टे का नंबर लिखने का काम करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके से हॉकर एजेंट परदेशी यादव और मगरपारा रोड़ स्थित एक पुराने अखबार के ऑफिस के पास रहने वाले सटोरिया इंन्द्रपाल उर्फ पप्पू पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से अलग अलग कर 3330 सट्टा पट्टी की रकम जप्त की गई है।

