घायल जवानों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, कहा- जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है…

रायपुर. बीजापुर के पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 12 जवानों को ढेर कर दिया गया है. आज मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दोनों जवान अब स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं. एक असम से है और दूसरा लद्दाख से है और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उन्होंने अपने परिवारों से बात की है, मैंने भी उनसे बात की है. एक जवान के पैर में चोट लगी है और डॉक्टरों ने कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा, जबकि दूसरे को आंख में चोट लगी है और कल उसकी सर्जरी हुई है. यह एक दुर्गम क्षेत्र था और जवानों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मारे गए 12 नक्सलियों के शवों को उसूर थाना के नम्बी सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है. नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय बीजापुर लाने की तैयारी चल रही है. बीजापुर जिले में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों और बरमाद हथियार को लाने की तैयारी जारी है. सुरक्षाबलों के जवान की इलाके में सर्चिंग कर रहे है. 

#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | On 12 Naxals killed in South Bastar Region and 2 army officers injured, Dy CM Vijay Sharma says, “…Both the jawans are now healthy and out of danger…One is from Assam and the other is from Ladakh and they will recover soon. They have spoken to… pic.twitter.com/qnom7nvMUU— ANI (@ANI) January 17, 2025

बता दें कि बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत साउथ बस्तर एरिया के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान आज 16 जनवरी की सुबह 09:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई . मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने के संभावना है. फिलहाल, घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी है.

You May Also Like

error: Content is protected !!