बैठक में अहम फैसलों पर लगेगी मुहर, रायपुर में योग और नेचुरोपैथी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, सभी जिलों में कांग्रेस की PC

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में दोपहर 12 बजे होगी. इस बैठक में सरकार नई उद्योग नीति, धान खरीदी समेत कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.

रायपुर में खुलेगा नेचुरोपैथी अस्पताल

रायपुर. राजधानी रायपुर में प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के पास 100 बिस्तरों का योग और नेचुरोपैथी अस्पताल स्थापित किया जाएगा। इस अस्पताल का शिलान्यास 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे.

सभी जिलों में कांग्रेस का पत्रकारवार्ता

रायपुर. बलरामपुर कस्टोडियल डेथ को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है. प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज सभी जिलों में कांग्रेस पत्रकारवार्ता आयोजित करेगी और भाजपा सरकार को घेरेगी. इससे पहले कांग्रेसियों ने सभी जिलों में सरकार का पुतला फूंका था.

भाजपाकी विशेष सदस्यता अभियान का आज अंतिम दिन

रायपुर. बीजेपी की विशेष सदस्यता अभियान का आज अंतिम दिन है. बीजेपी पदाधिकारी टारगेट पूरा करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि अब तक भाजपा 50 लाख से अधिक सदस्य बना चुकी है. छत्तीसगढ़ को 60 लाख सदस्य बनाने का टारगेट मिला है. 

You May Also Like

error: Content is protected !!