इंडियन मुस्लिम प्रीमियर लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 29 से.

• मिनी स्टेडियम गांधी चौक में दूधिया रोशनी में होगा मैच,16 टीमें करेंगे प्रदर्शन.   बिलासपुर. इंडियन मुस्लिम प्रीमियर लीग फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 29 मई से शुरू होने जा रहा है ‌। जिसका समापन 5 जून को होगा। । मिनी स्टेडियम गांधी चौक में आयोजित इंडियन मुस्लिम प्रीमियर लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीम में भाग लेंगी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 5 जून को होगा । जिसमें विजेता टीम को 1लाख 786 का नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की जाएगी। उप विजेता टीम को 50 हजार 786 रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरीज बैच बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजन समिति के तौसीफ खान ने बताया कि एक सामाजिक सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में और समाज को संगठित करने के उद्देश्य तथा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए बिलासपुर शहर में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग फ्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता दूधिया रोशनी में मिनी स्टेडियम गांधी चौक में होने जा रहा है। जिसमें 16 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने पुल में तीन मैच खेलेगी। उसके बाद पुल की प्रारंभ की दो टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी । और प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 4 जून को खेला जाएगा। और 5 जून को प्रतियोगिता का फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा। 29 मई को क्रिकेट मैच का पुरस्कार देने के उद्घाटन शहर के विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा तथा समापन कार्यक्रम में पुरस्कार देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को बुलाने की तैयारी की जा रही है। इंडियन मुस्लिम प्रीमियम फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अख्तर खान मोहम्मद अजहरूद्दीन, सलमान कुरैशी, तौफीक मेमन, अलीम खान, अबरार अली, शहबाज खान, एवं मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता शहर में आयोजित की जा रही है और इसमें मुस्लिम समाज के सीनियर अंपायर की मौजूदगी में मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले से अलग-अलग क्षेत्र से लॉटरी सिस्टम से टीमों का बंटवारा किया गया है। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में 11 मई को इस प्रतियोगिता के लिए लॉटरी निकाली गई थी जिसमें 208 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था और प्रत्येक टीम में 13-13 खिलाड़ियों को लॉटरी सिस्टम से टीम का चयन किया गया है।





You May Also Like

error: Content is protected !!