इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला

रायपुर। कांग्रेस का हाथ माओवादियों के साथ, बस्तर में आदिवासियों की हत्यारों के साथ कांग्रेस है. उप राष्ट्रपति के कांग्रेस उम्मीदवार ने आदिवासियों और सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला दिया. अगर सलवा जुडूम संस्था चलती तो माओवाद जल्द ही खत्म हो जाता. यह बात छत्तीसगढ़ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और सासंद संतोष पांडेय ने पत्रकार वार्ता में कही.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बी सुदर्शन रेड्डी को लेकर दिए गए बयान के बाद अब छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी उन पर हमला तेज कर दिया है. प्रवक्ता संतोष पांडेय ने बी सुदर्शन रेड्डी के सलवा जुडुम को लेकर दिए गए फैसले को देखते हुए कांग्रेस की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना देश के लिए चिंताजनक बताया.



भाजपा प्रवक्ता ने इसके साथ ही अमित शाह के लिए भूपेश बघेल का शब्द आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इनके पिताजी बड़बोले थे, सनातन का विरोध, हिंदुत्व का विरोध में इनका स्वभाव रहा है, तो जैसा पिता होगा वैसे ही उनका बेटा होगा.


कांग्रेस के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए कहा कि अपनी पूरी सरकार को कोयला घोटाले में झोक दिया, शराब घोटाला किया. इनके सरकार के कई अफसर जेल में सजा काट रहे है. छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को नशे के लत में झोकने का काम किया है. डीएमएफ घोटाले में अनिल टुटेजा से लेकर न जाने कितने लोग, पीएससी घोटाले में तामन सोनवानी जैसे लोग भूपेश के साथ थे.





You May Also Like

error: Content is protected !!