शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का हो रहा वितरण, बोरी में मिला मारा हुआ चूहा

सूरजपुर। प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं। गोदाम में कीड़े से भरे चावल की बोरियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मरे हुए चूहे भी दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से स्थानीय लोग दुकान संचालक के रवैए से बेहद नाराज हैं और इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे चावल का वितरण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए। वे चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। वायरल वीडियो ने प्रशासन को भी चौकन्ना कर दिया है, और अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही सजा मिलेगी और प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी। बहरहाल, इस मामले ने एक बार फिर सरकारी राशन दुकानों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस पर कैसे कार्रवाई करता है।

You May Also Like

error: Content is protected !!