खुशखबरी: युवा हृदय सम्राट ऑपरेशन घर वापसी के नायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का देव भूमि में बढ़ा सम्मान.

रायपुर. युवा हृदय सम्राट और ऑपरेशन घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का उत्तराखंड में राजपूताना बिज़नेस समिट 2025 कार्यक्रम में कर्मवीर अवार्ड से सम्मान किया गया।


बड़ी खुशी की बात है कि राज्य के धाकड़ बीजेपी नेता और घर वापसी अभियान प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का देव भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की पावन धरा रामनगर में आयोजित राजपूताना बिज़नेस समिट, 2025 में कर्मवीर अवार्ड देकर उनका सम्मान बढ़ाया गया है।


इसलिए दिया गया सम्मान.


श्री जूदेव को यह सम्मान समाजहित एवं राष्ट्रहित में निरंतर किए जा रहे कार्यों, विशेषकर घर वापसी अभियान कार्यक्रम एवं विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी पहलों हेतु प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जयकुमार रावल एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री राजू सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।


इस अवसर पर हुज़ूर मेवाड़ महाराणा लक्ष्यराज सिंह, पूर्व महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, वरिष्ठ राजनेता बृजभूषण सिंह, संत-महात्मा, समाजसेवी, व्यवसाय जगत से जुड़े प्रतिनिधि तथा राजनीति क्षेत्र की अनेक जानी-मानी हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आर.पी. सिंह की दूरदर्शी सोच को सभी ने सराहा। उनकी इस पहल से यह स्पष्ट हुआ कि राजपूत समाज देश की तरक्की एवं समाजहित में अपना योगदान और अधिक प्रबल कर सकता है।


प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि.


इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि

यह पुरस्कार मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि घर वापसी अभियान एवं अन्य सामाजिक कार्यों को और अधिक गति देकर समाजहित एवं राष्ट्रहित में निरंतर सेवा करता रहूं।





You May Also Like

error: Content is protected !!