किसानों को मिल रहा पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज

रायपुर, सुकमा जिले के किसानों ने खरीफ सीजन की शुरूआत में खाद और बीज की समय पर उपलब्धता को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है। जिले के किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा खाद बीज की बेहतर आपूर्ति के चलते खेती की तैयारी में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत पुनपल्ली के किसान कलमू देवा रासायनिक खाद पाकर उत्साहित हैं। गांवों में खेती किसानी की शुरुआत हो गई है। कलमू ने बताया कि ग्राम पंचायत दुब्बाटोटा के सहकारी समिति (सोसाइटी) में रासायनिक उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

शासन से पूर्व में प्राप्त डीएपी, एनपीके, पोटाश और अन्य कीटनाशक को किसानों को वितरित किया गया है और आवश्यकतानुसार प्रशासन द्वारा खाद की गई है। किसान समय पर और बिना किसी कठिनाई के खाद-बीज प्राप्त कर पा रहे हैं। कोंटा विकासखंड अतर्गत सहकारी समिति (सोसाइटी) दुब्बाटोटा के अंतर्गत 14 गांव के किसान खाद-बीज लेने आते हैं। समिति में पंजीकृत किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर खाद और बीज प्रदान किया जाता है। इससे किसानों को काफी सहूलियत होती है। किसान कलमू देवा ने बताया कि वे पुनपल्ली गाँव के निवासी हैं उनके पास 5 एकड़ जमीन है जिसमे धान की खेती करते हैं। उन्हें दुब्बाटोटा सहकारी समिति से खाद मिला है उन्होंने बताया कि समिति में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कुछ दिन पहले 6 बोरी धान भी अपने खातें से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए की जा रही सारी व्यवस्थाएं सराहनीय हैं। किसान कलमू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सदैव किसानों के हित में निर्णय लेते हैं और उनके प्रयासों से ही किसानों को समिति में खाद की आपूर्ति हो रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला प्रशासन को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता एवं वितरण की सुव्यवस्थित निगरानी रखी जाए।





You May Also Like

error: Content is protected !!