केएल राहुल की आईपीएल मेगा ऑक्शन में रहने वाली है काफी डिमांड, सुनील गावस्कर ने बताया

IPL 2025: केएल राहुल की आईपीएल मेगा ऑक्शन में काफी डिमांड रहने वाली है. सुनील गावस्कर ने बताया कि कौन सी टीमें उन्हें खरीदने के लिए दम दिखाएंगी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में केएल राहुल किस टीम का हिस्सा होंगे? यह सवाल इसलिए क्योंकि यह स्टार विकेटकीपर बैटर इस बार मेगा ऑक्शन में आने वाला है. लखनऊ सुपर जायंट्स और राहुल के रास्ते अब अलग हो चुके हैं. तीन सीजन लखनऊ टीम के कप्तान रहे राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. अब मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. राहुल विकेटकीपर बैटर होने के साथ-साथ कप्तानी भी करते हैं. इसलिए उनकी डिमांड ज्यादा रहने वाली है. इस खिलाड़ी को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है.आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगी.  इससे पहले सुनील गावस्कर ने उन 2 टीमों के नाम बताए हैं, जो राहुल को खरीदने के लिए अपना खजाना खोल देंगी. गावस्कर का मानना है कि नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमें राहुल को अपने साथ जोड़ सकती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद भी उन्हें अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश करेगी.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

लीजेंड सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि बेंगलुरु और चेन्नई की टीमें आगामी सीजन के लिए केएल राहुल को अपनी टीम में चुन सकती हैं. राहुल का गृहनगर बेंगलुरु है, और वहां के दर्शकों से उन्हें भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा, इस वजह से बेंगलुरु की टीम उन्हें लेने के लिए उत्साहित हो सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद भी राहुल पर ध्यान दे सकती है.

3 साल तक कप्तानी की

केएल राहुल पिछले तीन सालों से लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का हिस्सा थे. राहुल की कप्तानी में टीम ने पहले दो सालों में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन टीम के मेंटर गौतम गंभीर के जाने के बाद, टीम का प्रदर्शन गिर गया. पिछले साल, एलएसजी प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया.

केएल राहुल के आईपीएल आंकड़े

केएल राहुल ने अब तक आईपीएल करियर में 132 मैच खेले हैं और 123 पारियों में 45.47 की औसत से 4683 रन बनाए हैं. उनके नाम चार शतक और 37 अर्धशतक भी हैं. उनका स्ट्राइक रेट 134.61 है. इस बार राहुल जिस भी टीम में जाएंगे वहां बढ़िया प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

You May Also Like

error: Content is protected !!