बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से अपराध की अलग-अलग वारदातें सामने आई है. इनमें मर्डर, लूटपाट और मारपीट के अपराध शामिल हैं. पहली सनसनीखेज वारदात बिल्हा क्षेत्र में घर के अंदर पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतकों की पहचान इंदिरा साहू और घनश्याम साहू के रूप में हुई है.दरअसल, मकान में महिला का शव बिस्तर पर खून से लथपथ मिला, जबकि घनशयाम साहू की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई बरामद की गई. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच जारी है. थाना प्रभारी उमेश साहू ने वारदात को लेकर कहा कि शवों के पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है. सिरगिट्टी क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और नकदी लूट का मामला सामने आया है. घायल बीएसएनएल कर्मी को सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, धूमा निवासी आदित्य पटेल बीएसएनएल में कार्यरत है. बीती रात वह दोस्त को बिलासपुर से छोड़कर अपने घर धूमा लौट रहा था. रात करीब दो–ढाई बजे वह सिलपहरी कम्पनी के पास अपनी बाइक से पहुंचा. इस दौरान लूटेरे बदमाशो ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में वह बाइक समेत गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. लूटेरे युवक के पास से 10 हजार रुपये नकद और 1 लाख का मोबाइल लेकर फरार हो गए. लहूलुहान सड़क पर पड़े घायल युवक को आसपास के लोगो ने 112 को कॉल कर सिम्स भेजा, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.



