नक्सली, लुटेरे हो या गैंगस्टर, कोई नहीं बच सका पीके के ‘पक्के’ निशाने से, जानिए कौन है झारखंड पुलिस का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

रायपुर : झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. अमन राजधानी के तेलीबांधा में कारोबारी पर गोली चलाने के मामले में उसका नाम सामने आने के बाद रायपुर की जेल में बंद था. बीते दिनों झारखंड के हजारीबाग में NTPC अधिकारी की हत्या के मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके चलते रांची पुलिस उसे रायपुर से झारखंड ले जा रही थी. इसी दौरान पलामू के चैनपुर के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया. पुलिस हिरासत से भागने के दौरान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके ने गैंगस्टर अमन साव को ढेर कर दिया.

कौन है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके? 

जिस पलामू क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर किया गया है, यहां पहले प्रमोद कुमार तैनात रहे हैं. प्रमोद कुमार सिंह 1994 बैच के सब इंस्पेक्टर रहे हैं और पलामू के चैनपुर में थाना प्रभारी भी रहे हैं. प्रमोशन होने के बाद प्रमोद कुमार सिंह फिलहाल एटीएस में डीएसपी हैं.

डकैती मामले में एनकाउंटर में मारे गए थे कई अपराधी 

प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके ने 2022 में धनबाद के मुथूट फाइनेंस में डकैती मामले में अकेले ही कई अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया था. यह मुठभेड़ काफी चर्चित हुई थी. 

एनकाउंटर में नक्सली को भी मार गिराया 

पलामू में पदस्थ रहने के दौरान ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रमोद सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. 2004 में लातेहार के बरवाडीह के मंडल के इलाके में नक्सली को एनकाउंटर में मार गिराया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बुलेट पर ढेर नक्सली के शव को रखकर थाने लेकर पहुंचे थे. 

You May Also Like

error: Content is protected !!