नक्सलियों का खूनी तांडव: दो ग्रामीणों की हत्या, पर्चा जारी कर दी मुखबिरी की सजा देने की चेतावनी

सुकमा. जिले के ग्राम सिरसेटी (नंदापारा) में नक्सलियों ने फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौते के घाट उतार दिया गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं केरलापाल एरिया कमेटी दरभा डिविजन ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. 



नक्सलियों ने पर्चा जारी कर ली हत्या की जिम्मेदारी


केरलापाल एरिया कमेटी दरभा डिविजन ने सिरसेटी में दो ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली है. बाकायदा पर्ची जारी किया गया है, जिसमें पदाम पोज्जा और देवेंद्र उर्फ देवा पर साल 2022 से डीआरजी जवान के संपर्क में आने और मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. इसी संदेही में मौत के घाट उतार दिया गया है. 





You May Also Like

error: Content is protected !!