नवा रायपुर में आयोजित हुआ शानदार सूर्यकिरण एरोबैटिक शो, जहां 9 फाइटर जेट्स आसमान में दिखाए रोमांचक और आकर्षक फॉर्मेशन

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अंतिम दिन नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति और रोमांच के रंगों से भरा रहा. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम नवा रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत करतबों का प्रदर्शन किया. यह ऐतिहासिक एयर शो आज सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित सेंध तालाब के ऊपर आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, CM साय शामिल हुए।


आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य.


सूर्य किरण के फाइटर प्लेन तेजी से मनूवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरी. इस शो को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि 10 से 15 किमी के दायरे में लोगों को स्पष्ट रूप से दिखाई दिया और भारतीय सेना की शौर्य गाथा को महसूस भी किया।


सूर्य किरण टीम में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हॉक मार्क 132 विमान शामिल है. इस फाइटर प्लेन का उपयोग फाइटर पायलट प्रशिक्षण के दौरान भी किया जाता है. रायपुर में सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन 15 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसमें सूर्य किरण मार्क-2 फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया था.बता दें कि मंगलवार यानी 4 नवंबर को भी वायुसेना की पूरी टीम ने सेंध तालाब के ऊपर रिहर्सल किया। आम नागरिकों ने एयर शो की झलक देखी. इस दौरान टीम के सदस्यों ने लूप्स, रोल्स, हार्ट शेप और ट्रेल कलर्स जैसे रोमांचक करतब किए. 





You May Also Like

error: Content is protected !!