बिलासपुर. शहर के कुछ सफेद पोश होटल व्यवसाईयो के होटलों में देर रात महंगे नशे का कारोबार जोर पकड़ रहा है। मैट्रो सिटी की तर्ज पर जब बार और पब में ताला लग जाता है उसके बाद इन होटलों का बिजनेस शुरू होने की खबर आ रही है। जिस्मफरोशी के धंधे से लेकर महंगे पाउडर वाला नशा तक बेचा जा रहा है और पुलिस विभाग को हवा तक नहीं हैं। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी भी मैट्रो की रफ्तार की तरह दौड़ रही है। सूत्रों की माने तो टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ पर स्थित कुछ होटल और पब से लड़कियों की सप्लाई और महंगे नशे की बिक्री होने की अब बू आने लगी है। टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ पर पब बंद होने के बाद इन होटलों से काम शुरू होता है। बकायदा होटल मैनजमेंट लड़कियों की सप्लाई और महंगे नशे की बिक्री पर जोर दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि स्मैक, ब्राउन शुगर, एमडी और भी तरह तरह के ऊंचे ब्रांड का पाउडर वाला नशा यहां से रात के अंधेरे में बेचा जा रहा है। भले ही होटल के मालिक इस बात से इंकार करें लेकिन इतने बड़े पैमाने पर लड़कियों की सप्लाई से लेकर महंगे नशे के सौदागरों का ठीहा इन होटलों के बूते पर है। एक चर्चित लड़की और कई बार जिस्मफरोशी के धंधे में जेल जा चुके एक युवक पूरे काम को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं और तो और होटल मैनजमेंट बिना एंट्री और सीसीटीवी कैमरों की जद से बचा कर जिस्म के शौकीन लोगों को अलग रेट पर रुम तक उपलब्ध करा रहे हैं। इस पूरे कारोबार की भनक पुलिस को नहीं है यह आश्चर्य की बात है। धीरे धीरे कर पर्दे से बाहर आएगी सारी कहानी. शहर में देर रात जिस्मफरोशी और महंगे नशे के कारोबार में शामिल होटल मालिक और उनके मैनेजमेंट के साथ पाउडर वाले नशे की सप्लाई और लड़कियां अवेलेबल करवाने वालों का नाम धीरे धीरे कर सामने लाया जाएगा। कैसे और कहा से लड़कियां बुलवाई जाती हैं और किन किन होटलों में जिस्म के चाहने वालों की राते गुलजार होती है सब कुछ पार्ट टू पार्ट ओपन कर पुलिस विभाग का पक्ष भी लिया जाएगा।



