रायपुर. राज्य शासन ने 2022 बैच के तीन डीएसपी का तबादला आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय द्वारा बेक डेट में जारी इस आदेश के अनुसार डीएसपी अजय कुमार, रोशन आहूजा और प्रांशु तिवारी का नाम इस लिस्ट में शामिल है। जिन्हें क्रमशः जिला नारायणपुर , बीजापुर और सुकमा की तैनाती दी गई है।
देखिए पूरी लिस्ट.
इधर इस साल 19 टीआई की होगी विदाई.
मिल रही जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में पुलिस विभाग 19 टीआई विभाग से रिटायर्ड होने वाले हैं। बिना किसी सील साइन के प्राप्त हुई एक लिस्ट के अनुसार उक्त जानकारी सामने आई है।
सभी निरीक्षकों के नाम.



