‘OMG’: नगरीय चुनाव में अमर की चलेगी साव की नहीं, दुर्गा को टिकट ..नो.. नो.

बिलासपुर. राज्य में नगरीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इधर अगर हम बिलासपुर जिले की बात करें तो यहां बीजेपी की पूर्व मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल की ही टिकट बंटवारे में चलने वाली है। भले प्रदेश के डिप्टी सीएम सीएम अरुण साव के पास नगरी प्रशासन विभाग क्यों ना हो लेकिन टिकट तो विधायक अग्रवाल के बंगले से ही कटेगी। इस बात को इसलिए भी बल के साथ समझा जा सकता है कि जब विधायक ने पार्षद दुर्गा सोनी से एक समाज के सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में कहा कि अब तो तुम्हारा (जाति बिराती का टाइम आ गया है) पंडित जी को दक्षिणा दे ही दो.. इससे साफ है कि शहर सरकार की पिच बनाने में विधायक अमर अग्रवाल अपनी पसंद के खिलाड़ी चुनावी मैदान में उतारेंगे इधर पार्षद सोनी ने ‘OMG NEWS’ से कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है।

कहते है राजनीति में सब कुछ जायज है,भले ही मजाकिया अंदाज में ही सही लेकिन नगर विधायक अमर अग्रवाल ने एक ही वार्ड (वर्तमान में वार्ड नंबर 34 संत रविदास नगर) से दो बार पार्षद और एक बार के पार्षद पति दुर्गा सोनी को ऐसा ठासा जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है। हुआ यूं कि बीते दिनों इमलीपारा में कश्यप समाज के सामाजिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें नगर विधायक अमर अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। जब भूमि पूजन का टाइम आया तो श्री अग्रवाल ने पार्षद अशोक विधानी और वार्ड नंबर 34 के पार्षद दुर्गा सोनी को किसी कारण वस आगे कर दिया और औपचारिकताएं पूरी करने को कहा, अपने नेता के इस अंदाज से गदगद अशोक विधानी और दुर्गा सोनी सामने बैठ गए और पूजा पाठ किया। इनके ठीक पीछे विराजमान विधायक अग्रवाल सब कुछ देखते रहे। पूजा समाप्त हुई फिर विधायक अग्रवाल ने कश्यप समाज और अपने समर्थकों के बीच यह कह पुड़िया छोड़ दिया कि दुर्गा अब तो तुम्हारा (जाति बिराती का टाइम आ गया है) पंडित जी को दक्षिणा दे ही दो.इधर विधायक का हुकुम सुनते ही पार्षद सोनी ने तपाक से 500 सौ का नोट पंडित जी को थमा दिया।

विधायक अग्रवाल के इस बयान को जिन्होंने सुना एक बार के लिए सन्न रह है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह बता दिया कि बिलासपुर के नगरीय निकाय चुनाव में टिकिट फाइनल करने में उनका ही बोल बाला रहेगा। भले ही प्रदेश के डिप्टी सीएम सीएम अरुण साव के पास नगरी प्रशासन विभाग की कमान क्यों न हो। चलेगी तो सिर्फ विधायक अग्रवाल की.

डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री साव ने मीडिया के माध्यम से मैसेज दिया है कि प्रदेश में आचार संहिता 7 जनवरी के बाद कभी भी लग सकती है वहीं इस चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी में लग गए बस इंतजार है विधायक अमर अग्रवाल की टिकट को लेकर हरी झंडी का.

फिर दिखने लगी बंगले में भीड़.

प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव की सरगर्मी के बाद एक बार फिर नगर विधायक अमर अग्रवाल के वीआईपी इलाके में स्थित विधायक निवास में एक बार गुलजार हो गया है। टिकिट पाने की चाह रखने वाले इन दिनों डिप्टी सीएम साव की तरफ नजर उठा कर भी नहीं देख रहे हैं। इसमें वो चेहरे भी हैं जो पहले विधायक अग्रवाल के हुआ करते थे लेकिन जैसे ही अरुण साव का कद बढ़ा वही चेहरे प्रदेश के डिप्टी सीएम के घर और जी हुजूरी की ओर रुख कर लिए,अब निकाय चुनाव में समय की नजाकत को भांप एक बार फिर विधायक अग्रवाल के पाले में नजर आने लगे हैं।

पार्षद सोनी ने कहा,ऐसा कुछ नहीं हुआ.

नगर विधायक के द्वारा तुम्हारा (जाति बिराती का टाइम आ गया है) या इस बार पार्षद टिकिट को लेकर कार्यक्रम में कोई चर्चा के सवाल पर पार्षद दुर्गा सोनी ने ‘OMG NEWS NETWORK’ से कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। अमर भईया ने मुझे और विधानी जी को कश्यप समाज के सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में बैठने के लिए कहा था और कोई बात नहीं फिलहाल मैं परिवार के साथ बाहर हु।

You May Also Like

error: Content is protected !!