जिलों में 211 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे आश्रम-छात्रावास
रायपुर, / आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री राम विचार की पहल पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 121 आश्रम-छात्रावास भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश के विभिन जिलों में 211 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आश्रम-छात्रावास भवनों का निर्माण होगा। इससे प्रदेश के हजारों बच्चों को शिक्षा सह-आवासीय सुविधा सुलभ होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में आश्रम-छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। मंत्री श्री नेताम ने विभागीय समीक्षा बैठक में इस मामले को गंभीरता से लिया और भवन निर्माण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।