पेशी के दौरान आरोपी फरार हो गया, जिसके बाद SSP ने लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया

दुर्ग। एसएसपी विजय अग्रवाल ने काम में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए तीनों को लाइन अटैच किया है। बता दें कि बीते दिनों रायपुर से पकड़कर आरोपी हेमंत अग्रवाल को बिना हथकड़ी लगाए पुरानी भिलाई व्यवहार न्यायालय में पेश करने ले जाया जा रहा था, इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकला, जिसके बाद इस मामले में जांच कराई गई।




जांच रिपोर्ट मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर लाइन अटैच कर दिया है। जामुल थाने के प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक रत्नेश कुमार और चेतमान गुरुंग के खिलाफ कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है






You May Also Like

error: Content is protected !!