फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, इलाके में मचा हड़कंप, करोड़ों के नुकसान की आशंका, दमकल वाहन मौके पर पहुंची

रायपुर. राजधानी के उरला इलाके में शनिवार को डामर फैक्टरी में भीषण आग (Massive Fire Broke Out At Factory) लग गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बालाजी कार्बन एंड रिफैक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद 8 दमकल वाहन मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. घटना उरला थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, बोरझरा स्थित बालाज कार्बन एंड राइफेक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की डामर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौजूद है. आग बुझाने के लिए 8 दमकल वाहन मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.






You May Also Like

error: Content is protected !!