प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, गांव में फैली सनसनी

कोंडागांव। जिले के उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


मृतक युवक का नाम संतलाल और युवती का नाम कांति बताया जा रहा है। दोनों बालिग थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की चर्चा गांव में हो रही है। ग्रामीणों ने युवक-युवती के शव को पेड़ पर लटका हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उरंदाबेड़ा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव अस्पताल भेजा गया।



पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है। दोनों ने एक ही साड़ी से पेड़ की शाखा पर फांसी लगाई है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। गांव में इस दर्दनाक घटना से मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है



हर एंगल से जांच कर रही पुलिस : टीआई


उरेंदाबेडा थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि युवक-युवती आलमेर गांव के ही हैं। सोमवार शाम से दोनों कहीं चले गए थे। मंगलवार की रात युवक के घर के थोड़ी दूर पीछे एक पेड़ पर दोनों का शव फांसी पर लटका मिला, जिसकी जानकारी लोगों को बुधवार की सुबह लगी। प्रथम दृस्टिया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।





You May Also Like

error: Content is protected !!