रायपुर. आरपीएफ ने पूरे जोन में टिकट दलालों के खिलाफ अभियान छेड़ रहा है. इस कार्रवाई में बिलासपुर मंडल ने 9 टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत दुर्म दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक कुल 8.84 लाख रूपए की टिकटें इन दलालों से जब्त की गई है.
यहां-यहां हुई कार्रवाई
कोरबा आरपीएफ ने जैलगांव चौक स्थित यूनिक ऑन लाइन एंड च्वाइस सेंटर में रेलवे टिकिट का गोरखधंधा किया जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब आरपीएफ की टीम ने प्रतिष्ठान में दबिश दी। टीम को तलाशी के दौरान 9 रेल टिकट फ्यूचर (आगामी यात्रा की) और पास्ट रेल टिकिट हाथ लग गया। आरपीएफ ने टिकट के अलावा कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की. इस टिकट की कुल कीमत 9 हजार 411 रूपए थी.