साइबर ठग रायपुर से गिरफ्तार, खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताकर महिला व्यवसायी से की थी 40 लाख की ठगी

जशपुर. साइबर ठगी के खिलाफ जशपुर पुलिस ऑपरेशन अंकुश अभियान चला रही. इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फिरोज ने एक व्यवसायी महिला को झांसे में लेकर उसके खाते से 40 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर किए थे. आरोपी ने म्यूल काउंट से देश के अगल-अलग लोगों से ठगी की लाखों रुपए को ट्रांजेक्शन भी किया था. आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेजा गया


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जशपुर पुलिस साइबर ठगी पर रोक लगाने, म्यूल अकाउंट (साइबर ठगी के लिए किराए पर बैंक खाता देना) को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके पूर्व भी जशपुर पुलिस ने दुलदुला, कुनकुरी व जशपुर क्षेत्र के म्यूल खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है. इसी क्रम में जशपुर पुलिस के साइबर सेल ने आईडीएफसी बैंक के पत्थलगांव शाखा में एक म्यूल अकाउंट क्रमांक 10170772636 को चिन्हित कर पत्थलगांव पुलिस को जांच विवेचना व कार्रवाई के लिए भेजा गया था. इस खाते के जरिए देश के विभिन्न लोगों से अवैध रूप से ठगी की रकम की ट्रांजेक्शन की गई थी. इस मामले में बीएनएस की धारा 317(2)(4),318(4),61(2)(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच में लिया गया था.


खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताया था आरोपी फिरोज


जांच के दौरान पुलिस ने जब उक्त संदेही म्यूल अकाउंट के खाताधारक के संबंध में बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उक्त खाता ग्राम कापू, जिला रायगढ़ निवासी एक व्यवसायिक महिला यशोदा कुर्रे का है, जो कापू में ही कुर्रे कंप्यूटर्स के नाम से फोटो कॉपी व स्टेशनरी दुकान चलाती है. पुलिस ने जब उक्त व्यावसायिक महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका आईडीएफसी बैंक पत्थलगांव में चालू खाता क्रमांक 10170772636 है, जिसमें वह व्यावसायिक लेन देन करती है. दिसम्बर 2024 में रामपुर कोरबा निवासी फिरोज खान, जो अपने आप को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताता था, उसके दुकान में आने जाने से उसका जान पहचान हो गया था.



जानिए ठगी के तरीके


महिला ने बताया कि एक दिन आरोपी फिरोज खान ने उसे बोला कि मेरे खाते में अत्यधिक ट्रांजेक्शन हो जाने से उसका खाता होल्ड हो गया है, उसके विभाग से पैसा आने वाला है, जो खाता होल्ड होने के कारण नहीं आ पा रहा है. पैसा मंगवाने के लिए खाते की आवश्यकता है कहकर यशोदा कुर्रे को झांसे में लेते हुए उसका खाता नंबर व खाते से लिंक मोबाइल सिम को ले लिया और मोबाइल सिम को वापस मांगने पर सिम गुम हो जाना बताया. तब यशोदा कुर्रे ने नया मोबाइल सिम लेकर पुनः पुराने मोबाइल नंबर को चालू कराया और आईडीएफसी बैंक पत्थलगांव जाकर अपने खाते की जांच कराई. इस दौरान पता चला कि आरोपी फिरोज खान द्वारा उसके खाते व मोबाइल नंबर का दुरपयोग करते हुए उसके खाते से 02 लाख 91 हजार 500 रुपए निकाल लिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि उक्त संदेही खाते से आरोपी फिरोज ने लगभग 40 लाख रुपए का अवैध रूप से ट्रांजेक्शन किया है.


ठगी के बाद से फरार चल रहा था आरोपी


इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी फिरोज खान की पातासाजी कर रही थी, जो घटना दिनांक से ही फरार था. पुलिस उसके निवास स्थान सहित छिपने के अन्य सम्भावित जगहों पर दबिश दे रही थी. पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था. साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को टेक्निकल टीम व मुखबिर से पता चला कि फरार आरोपी फिरोज खान रायपुर में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम ने रायपुर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जशपुर लाया. पुलिस की पूछताछ पर आरोपी फिरोज खान ने अपराध स्वीकार किया. इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.






You May Also Like

error: Content is protected !!