गरियाबंद। देवभोग दौरे पर आए मंत्री से अवैध रेत परिवहन की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. एसडीएम हितेश पिस्दा के नेतृत्व में राजस्व अमला ने रेत से भरी हाईवा पकड़ी है. रात के अंधेरे में ओडिशा बार्डर से छत्तीसगढ़ की ओर हाईवा क्रमांक सीजी 23 एम 7913 आ रहा था. इसे नायब तहसीलदार विजय सिंह ने रोका. वाहन के रोकते ही चालक फरार हो गया.
थोड़े देर में वाहन मालिक और पूर्व ठेकेदार मौके पर पहुंचा. प्रशासनिक अमला से बहस करने लगा. मौके पर तब तक एसडीएम पिस्दा और तहसीलदार सुनील भोई भी पहुंच गए. ठेकेदार के बहस को देखते हुए प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. चालक फरार था इसलिए वाहन को नायब तहसीलदार विजय सिंह चलाते हुए थाने लेकर पहुंचे. एसडीएम ने पिस्दा ने जब्त वाहन की पुष्टि करते हुए आगे उचित कार्यवाही करने की बात कही है.