सीएम साय आज जशपुर जिले के दौरे पर… SIR फॉर्म भरने की आज अंतिम तारीख… रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे दीपक बैज… छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव 2025 के पोस्टर का आज होगा विमोचन…

12 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात के बाद मुख्यमंत्री साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. गुरुवार को वे कुनकुरी जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम साय  सुबह 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से रवाना होंगे. दोपहर 12.50 बजे ग्राम सलियाटोली के कार्यक्रम शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4.15 बजे रायपुर सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.



एसआईआर (Special Intensive Revision) के फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन है. छत्तीसगढ़ में 23 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल पब्लिश होगा. 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावा आपत्ति दर्ज होगी. नोटिस जारी करने की अवधि 23 दिसंबर से 14 फरवरी रहेगी. मतदाता सूची में मापदंडों की जांच अवधि 17 फरवरी तय है. 21 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.


छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव 2025 का आज पोस्टर विमोचन

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव आज छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव 2025 को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे. नवा रायपुर स्थित निवास पर दोपहर 12.30 बजे प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव 2025 के संबंध में जानकारी दी जाएगी. साथ ही उपमुख्यमंत्री साव छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव 2025 के पोस्टर का विमोचन भी करेंगे.


रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे दीपक बैज 

प्रदेश कोंग्रेस के चीफ दीपक बैज आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. उनके प्रवास का यह दूसरा दिन है. वह गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे. इसके बाद वे संगठनात्मक विषयों पर आयोजित बैठक में शामिल हुए. आज पीसीसी चीफ लगभग 11 बजे विकासखंड तमनार के धौराभाठा जाएंगे. जहां वे ग्रामवासियों से मुलाकात और चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 3 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम करीब 7 बजे रायपुर पहुंचेंगे.


छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंडी

छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी है. पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में तापमान 10 के नीचे दर्ज किया जा रहा है. अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड, पारा 6 के नीचे दर्ज हुआ है. वहीं पेंड्रा में तापमान 8.7 तक पहुंचा गया है.


रायपुर में आज के कार्यक्रम 

श्रीमद् भागवत कथा


संस्था- वर्मा परिवार द्वारा आयोजित

स्थान- इंद्रप्रस्थ फेस- 2 कॉलोनी, रायपुरा

समय- दोपहर 2.30 बजे से.

राष्ट्रीय सम्मेलन


संस्था- महावीर इंटरकांटिनेंट सर्विस आर्गनाइजेशन व छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त विकास निगम

स्थान – एयरपोर्ट रोड स्थित जैनम सभागृह

समय- सुबह 11 बजे से.





You May Also Like

error: Content is protected !!