शिक्षक ने CAF जवान के साथ मिलकर साजिश रची; न्यूड वीडियो बनाकर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक प्रोफेसर का अपहरण और लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चार आरोपियों के अलावा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। घटना का मास्टरमाइंड शिक्षक और सीएफ का जवान निकला है, जो काफी समय से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित था। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।



प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने एक दिसंबर 2025 को थाना शिवरीनारायण में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया और फिर अगवा कर लिया। आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की। इस दौरान उन्हें मारपीट कर डराया-धमकाया गया और उनका न्यूड वीडियो बनाकर बैंक से 14 लाख रुपये की निकासी कराई। पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान प्रोफेसर ने अपनी जमा पूंजी नहीं देने की बात करते हुए बहसबाजी की तो सभी आरोपी भाग निकले। इसके बाद प्रोफेसर ने फिर बैंक में वापस पैसा जमा कराया।



मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय कुमार पांडेय, एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। अलग-अलग टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।


गिरफ्तार आरोपियों में करन दिनकर निवासी खाल्हेपारा, अरुण मनहर निवासी कुथुर थाना पामगढ़, श्यामजी सिन्हा निवासी रहसबेड़ा अकलतरा, कार्तिकेश्वर रात्रे निवासी खैरा थाना कसडोल, हाल निवासी चेउडीह पामगढ़ एवं विधि संघर्षरत बालक शाम‍िल है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया गया।






You May Also Like

error: Content is protected !!