मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, कमबैक मैच में ढाया कहर, झटके 4 विकेट

Ranji Trophy: क्रिकेट के मैदान से साल भर दूर रहने के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैदान पर शानदार कमबैक किया है। रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच के पहले दिन 10 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन कोई विकेट नहीं चटकाए थे। वहीं आज उन्होंने गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए। शमी के इस शानदार प्रदर्शन के चलते बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए उनकी भारतीय टीम वापसी की उम्‍मीद फिर से जिंदा हो गई है।

बता दें कि बुधवार से शुरू हुए इस मुकाबले में बंगाल की पहली पारी 228 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ने स्टंप्स तक 1 विकेट खोकर 103 रन बनाए थे। दूसरे दिन मध्य प्रदेश ने अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन शमी की घातक गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 167 रन पर ऑलआउट हो गई। 2018 के बाद से अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपनी क्लास, अनुभव का मुजाहिरा दिखाते हुए मध्य प्रदेश के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने स्पैल के दौरान उन्होने 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके। शमी ने मध्य प्रदेश के शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया को अपना शिकार बनाया।

क्या शमी की भारतीय टीम में होगी वापसी ?

गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 31 विकेट झटके हैं। हालांकि, चोट की चिंता को देखते हुए शमी को आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। मगर शमी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो ऐसे में शमी को कवर के रूप में शामिल किया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर किस तरह हावी होगी।

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट22-26 नवंबरपर्थ क्रिकेट स्टेडियम, पर्थसुबह 7:50
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट6-10 दिसंबरएडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 9:30
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट14-18 दिसंबरगाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेनसुबह 5:50
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट26-30 दिसंबरमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नसुबह 5:00
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पाँचवां टेस्ट3-7 जनवरी (2025)सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 5:00
प्राइम मिनिस्टर-11 बनाम भारत-ए (प्रैक्टिस मैच)30 नवंबर-1 दिसंबरमनुका ओवल, कैनबरासुबह 9:10

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क.

भारतीय क्रिकेट टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व

मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

You May Also Like

error: Content is protected !!