कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन उसका असर अभी तक नजर आ रहा है. जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र स्थित गांव रेकी में चुनाव में हारे और जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मुकेश जायसवाल वर्तमान सरपंच और उप सरपंच को परेशान कर रहा है. जिससे दोनों पक्षों में विवाद हुआ. रेकी के उप सरपंच शिव यादव ने जायसवाल परिवार पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि मुकेश जायसवाल के कार्यकाल में जो गड़बड़ियां हुई है, अब उजागर होने वाली है. इसके साथ चुनाव हारने के बाद उन्हें और भी दिक्कत हो रही है, इन सब बातों की वजह से विवाद की स्थिति बनी हुई है. दोनों पक्षों के बीच देर रात विवाद होने पर हरदी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शांत कराया. गांव में बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ग्रामीण भविष्य में बड़े हादसे की आशंका से भयग्रस्त हैं.

