वार्ड क्रमांक 31 की सीमा का निर्धारण गलियों से नहीं बल्कि मुख्य मार्गो से किया जाए, फराज खान.

पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने कहा, वार्ड का नाम एवं नंबर यथावत रखा जाए.

कलेक्टर को पत्र लिखकर जताई आपत्ति.

बिलासपुर. नगर निगम चुनाव के पहले वार्डों की आबादी को संतुलित करने के लिए परिसीमन किया गया है। प्रस्तावित परिसीमन की अधिसूचना जारी होने के बाद दावा आपत्ति की प्रक्रिया चल रही है। 5 साल में दूसरी बार हो रहे परिसीमन में नगर निगम सीमा को 2011 की जनगणना को आधार मानकर परिसीमन किया गया है।

पूर्व विधायक प्रतिनिधि (नगर निगम) फराज खान ने वार्ड क्रमांक 31 में हुए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि वार्ड की सीमा को गलियों से नहीं बल्कि मुख्य मार्ग से काटा जाए एवं वार्ड का नाम एवं नंबर यथावत रखा जाए।

फराज़ ने कहा है कि वार्ड को गलियों से नहीं बल्कि मुख्य मार्ग से काट कर सीमा निर्धारित की जाए.

जैसे.

मानसरोवर चौक – गोल बाजार – सिम्स चौक – ई राघवेन्द्र राव सभा भवन – लखीराम आडीटोरियम – ईदगाह चौक – पुलिस लाईन – शहीद विनोद चौबे चौक – मसानगंज – मध्यनगरीय चौक – खपरगंज – तेलीपारा – मानसरोवर चौक.

You May Also Like

error: Content is protected !!