शहर को लगभग छह वर्ष पूर्व साढ़े पांच करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड की सौगात मिली थी,अब यह हाईटेक बस स्टैंड गाय-भैस के तबेले में बदल चुका

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर को लगभग छह वर्ष पूर्व साढ़े पांच करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड की सौगात मिली थी, लेकिन अब यह हाईटेक बस स्टैंड गाय-भैस के तबेले में बदल चुका है. यहां मवेशियां बडे़ आराम से रहती हैं, और मुसाफिर सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं. 

हाईटेक बस स्टैड के निर्माण के दौरान वादे किए गए थे कि इस बस स्टैंड में यात्रियों को हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएगी , लेकिन आज छह साल बाद सुविधाएं तो दूर की बात है, यात्रियों को बस का इंतजार करने के लिए बैठने की व्यवस्था भी इस बस स्टैंड में नहीं रह गई है.

निगम के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है कि करोड़ों रुपए की लागत से बने इस हाईटेक बस स्टैंड में अब मवेशियों का कब्जा हो चुका है. इस मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि शहर में नया और पुराना दो बस स्टैंड होने के चलते दिक्कत हो रही है. जहां गंदगी है, वहां साफ सफाई की जाती है.

You May Also Like

error: Content is protected !!