बिलासपुर. बीती रात शहर के वीआईपी थाना इलाके में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की पुलिसिंग कारवाई काफी चर्चा में है। सिटी एएसपी राजेंद्र जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार वसुधरा नगर में प्रति घण्टे 400 रूपये की दर से हुक्का बार का संचालन कर मकान मालिक को कमिशन देने वाले हुक्का बार के अड्डे पर पुलिस ने रेड कर 11 युवकों को धारा 04, 21(1), 21(2) 27 सिगरेट और अन्य तम्बाखु अधिनियम 2003 के तहत गिरफ्तार किया है।
सिविल लाईन थाना अंतर्गत वसुधरा नगर के मकान में शहर के कुछ युवकी द्वारा हुक्का बार चलाया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुक्का बार में युवकों की आवाजाही को लेकर मोहल्ले वालों को शक हुआ और इसकी शिकायत पुलिस से की गई इधर सिविल लाइन थाना और एसीसीयू की टीम ने रविवार की रात मकान मालिक अजय कुमार के घर में रेड किया और अवैध हुक्का बार का संचालन करने वाले युवक उसके साथी समेत और एक अन्य नाबालिग को हिरासत में लिया है।
आरोपियों का नाम पता.
1. हुक्का बार का संचालक और उसका साथी.
3.वेदांत शुक्ला पिता स्व प्रेम नारायण शुक्ला उम्र 32 निवासी दयालबंद नारियल कोठी रोड शिव मंदिर के पास.
4.प्रिंस कश्यप पिता रविशंकर कश्यप उम्र 25 साल निवासी कुदुदण्ड एसबीटी कालेज के पास, मार्बल दुकान का स्टाफ.
5.शौर्य कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी तेलीपारा आरके बुट हाउस गली.
6.शुभम माखिजा पिता अमित माखिजा उम्र 24 वर्ष निवासी मुक्तीधाम चौक जूता दुकान का स्टाफ.
7.अरनव मिश्रा पिता शैलेद्र मिश्रा उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी मुक्ती धाम चौक.
8.राज कश्यप पिता देवीशंकर कश्यप उम्र 24 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड सीटी सेंटर के बगल.
9.दक्ष कश्यप पिता अरूण कश्यप उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी तेली पारा नंदु गैरेज के पास.
10.विनीत ऐलानी पिता शंकर ऐलानी उम्र 22 साल निवासी सरकडा सीपत चौक बाड़ी.
11.मकान मालिक अजय कुमार और एक अन्य नाबालिग.
जप्त सामाग्री.
10 नग हुक्का पाट कम्पलीट से पाईप चीलम
21 डिब्बा हुक्का का अलग अलग फ्लेवर अलायन तम्बाखु युक्त हुक्का में इस्तमाल करने 3-जफरान पान फ्लेवर तम्बाखु युक्त 12 डिब्बा.
8 पेटी चारकोल 20-20 किलोग्राम
एक बोरी टीसू पेपर,एक बोरी फिल्टर,एक नग हीटर कोयला जलाने वाला.