चरित्र शंका में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति की अब पूरी जिंदगी जेल में कटेगी

जांजगीर-चांपा. चरित्र शंका में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति की अब पूरी जिंदगी जेल में कटेगी. कोर्ट ने मामले में आज आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 13 मार्च, 2024 को आरोपी ने विवाद के बाद अपनी पत्नी बिंदिया साहू की गला दबाकर हत्या की थी.

Life imprisonment
Life imprisonment

आपको बता दें कि पूरा मामला सारागांव थाना क्षेत्र के लखाली गांव का रहने वाला है. जहां आरोपी संतोष साहू और उसकी पत्नी बिंदिया साहू के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. दरअसल, संतोष साहू अपनी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध होने को लेकर शंका रखता था. 13 मार्च की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान पति संतोष साहू ने पत्नी बिंदिया साहू की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. मामले में आरोपी संतोष के खिलाफ सारागांव थाना में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

You May Also Like

error: Content is protected !!