नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रायगढ़/बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दर्दनाक हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भाटापारा- निपनिया मार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम कडार का है. जानकारी के मुताबिक, भाटापारा-निपनिया मार्ग पर एक हाइवा तेजी से आ रही थी. इस दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करना शुरू कर दिया है. ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि रफ्तार पर लगाम लगाई जाए. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. 

रायगढ़ में मौत बनाकर आई हाइवा 

दूसरा बड़ा हादसा रायगढ़ शहर से लगे काशीराम चौक पर हुआ है. यहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. ग़ुस्साये लोगों ने मौके पर सड़क जाम कर दिया. कुछ लोग गाड़ी पर पथराव करने लगे. पुलिस के रोकने पर भीड़ और भड़क गई. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने वाहन के चक्के में दबे मृतक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हाइवा को जब्त किया है. 

You May Also Like

error: Content is protected !!