राजधानी एसएसपी ने देर रात लगाई मातहतो की क्लास,तीन को किया जिला बदर और अवैध जप्त शराब पर चलवाया बुलडोजर.

रायपुर. कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने एसएसपी डॉ संतोष सिंह की अनुशंसा पर जिले के तीन आदतन अपराधी मोहम्मद शहजाद, चंदन भारती व आशु छत्री को किया जिला बदर।

एसएसपी ने कहा कई अन्य के ऊपर कार्यवाही प्रक्रिया में है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की 5 (ख) के तहत दांडिक प्रकरणों में पारित आदेश दिनांक 20.11.2024 के अनुसार यह आदेश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर जिला रायपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद जिले क्षेत्र से तीन माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है l इन बदमाशों को इस आदेश का तुरंत पालन करने और पालन न करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इन बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अपराधों में चालान और कार्यवाहियां हुई है l

इधर एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने देर रात मातहतो को बुलवाया कंट्रोल रूम.

एसएसपी ने दिए निर्देश.

अड्डेबाजों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और अधिकांश अपराध के जड़ नशे पर कठोरतम कार्रवाई.

बदमाशों की जमानत निरस्त, रासुका, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, फरार की संपत्ति कुर्की.

बुधवार की रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह द्वारा कंट्रोल रूम में रात्रि अपराध समीक्षा बैठक लेना शुरू किया जो देर रात्रि तक चलती रही। जिले के थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को अचानक बुला अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

सार्वजनिक जगहों पर नशाखोरी और नशे में गाड़ी चलाने पर सख्त कार्यवाही कर ऐसे लोगों में भय पैदा करें। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाए और अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग और लोगों के साथ मीटिंग करें एसएसपी ने कहा कि अपराध समीक्षा दौरान दर्ज प्रकरणों में तेजी से चालान करने को कहा ताकि पीड़ित को न्याय मिलें। इस वर्षांत तक अपराध पेंडेंसी न्यूनतम करने का निर्देश दिया।

अवैध शराब नष्टीकरण.

गुरुवार की दोपहर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में माना थाना के कंपाउंड में पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत जप्त किए गए 33,532 लीटर अवैध शराब के ऊपर रोलर चला कर नष्ट किया गया। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह की उपस्थिति में एडीएम देवेंद्र पटेल, एएसपी कीर्तन राठौर सहित अन्य सदस्यों द्वारा ड्रग/आबकारी डिस्पोजल कमेटी द्वारा यह कार्यवाही संपन्न कराई गई।

You May Also Like

error: Content is protected !!