कुछ ही देर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री होंगे शहर में,चुटकिले अंदाज में बोले पूर्व विधायक पाण्डेय चाय पीजिए लंच लीजिए लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट वेंटिलेटर से क्या बाहर लायेंगे.

बिलासपुर. सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का शहर आगमन हो रहा है। मंत्री जायसवाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर का निरीक्षण, अपर मुख्य सचिव के साथ बैठा के बैठक फिर लंच उसके बाद सिम्स की स्वशासी समिति की बैठक के साथ संभाग स्तरीय मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मंत्री के आगमन से कुछ घंटे पहले पूर्व नगर विधायक और कांग्रेस नेता शैलेश पाण्डेय ने जिले की स्वास्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने बड़े गंभीर सवाल मंत्री से पूछ उम्मीद जताया है कि शहर वासियों के हित में सारे सवालों का संतुष्टि भरा जवाब सामने आएगा।

पूर्व विधायक पाण्डेय ने प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के शहर पहुंचने के कुछ ही घंटे पहले सवालों की एक लिस्ट जारी कि है, जिले की स्वास्थ व्यवस्था को लेकर आरोपों से भरे बयान में पूर्व विधायक ने कहा है कि मंत्री जी बिलासपुर आते है और केवल चाय पी के चले जाते है उनका स्वास्थ्य विभाग और जनस्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं दिखता है तभी चाहे मलेरिया,डायरिया,डेंगू और स्वाइन फ़्लू और टीकाकरण से हुई मौतों पर चुप्पी साधे हुए है और अपनी जिम्मदारियों से बचने का प्रयास कर रहे है।

कुछ सवालों का उत्तर अवश्य दे स्वास्थ्य मंत्री जी.

•क्या CIMS पूरी तरह बीमार हो चुका है,क्या आगे ठीक होगा.

•सिम्स में लापरवाही से हुई मौतों पर जाँच और कार्यवाही करेंगे.

सिम्स में उपकरण खराब क्यों है और मरीज़ों को रेफेर क्यों किया जा रहा है,कब तक उपकरण ठीक होंगे.

जिला हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट बंद है,क्यों बार बार खराब हो रहा है.

बिलासपुर में टीकाकरण से हुई मासूम बच्चों की मौत पर बनाई जाँच समिति की रिपोर्ट का खुलासा करेंगे, और क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी.

अटैचमेंट के कारण कितने डॉक्टर्स बिलासपुर में है और क्या उनको वापस अपनी जगह में भेजेंगे.

मलेरिया,डायरिया,स्वाइन फ़्लू और डेंगू से हुई मौतों का आँकड़ा सार्वजनिक करेंगे.

जनसंपर्क निधि के दुरुपयोग की शिकायत है क्या इसका खुलासा करेंगे.

नया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कब तक शुरू होगा.

मासूम बच्चों की मौत जो हुई है उस पर क्या सरकार परिजनों को मुआवज़ा देगी.

आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत है क्या इस पर कार्यवाही करेंगे.

बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि फण्ड पर्याप्त नहीं है क्या ये बात सही है.

स्वाथ्य मंत्री जी मैं उम्मीद करता हूँ और जनता की तरफ़ से अपील भी करता हूँ कि आप ज़िम्मेदारीपूर्वक सभी प्रश्नों का सही जवाब देंगे और बिलासपुर जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में वेंटिलेटर में आ गया है उसको वापस स्वस्थ करेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!