प्रथम चरण के मतदान के बीच दुखद घटना घटी, उसूर थाना क्षेत्र में UBGL सेल फटने से घायल हुए CRPF का जवान की मौत

बीजापुर। बस्तर लोकसभा में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के बीच दुखद घटना घटी है. उसूर थाना क्षेत्र में UBGL सेल फटने से घायल हुए CRPF का जवान की मौत हो गई है. वहीं गलगम की घटनास्थल के निरीक्षण और जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम रवाना किया गया है. मृतक सीआरपीएफ आरक्षक देवेन्द्र कुमार (32 वर्ष) निवासी धोबीगुड़ा, जिला बस्तर के समस्त कार्रवाई के बाद उनका अंतिम क्रियाकर्म गृहग्राम धोबीगुड़ा में कल यानी 20 अप्रैल को किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, आज बीजापुर अंतर्गत थाना उसूर के सुरक्षा कैम्प गलगम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई के दौरान दुर्घटनावश UBGL सेल के विस्फोट हो जाने से CRPF196वीं वाहिनी के आरक्षक देवेन्द्र कुमार घायल हो गया. घायल जवान जो बेहतर ईलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की मदद से (air ambulance helicopter ) जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. लेकिन ईलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.

You May Also Like

error: Content is protected !!