कोरबा। राखड़ लदी गाड़ियों से परेशान नकटीखार के ग्रामीण कोरबा बायपास मार्ग पर बीती रात से चक्काजाम कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा. चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर राखड़ से लदी गाड़ियों की कतार लग गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि राखड़ से भरी ट्रकों की वजदह से कई बार हादसे हो चुके हैं, कई लोगो की मौत भी चुकी है. राखड़ से भरी गाड़ियां बेलगाम हो गई हैं. तेज रफ्तार और बिना तिरपाल के चलने वाली गाड़ियों की वजह से पूरा इलाका राखड़ से पट गया है.
नकटीखार की सरपंच रूपा तिर्की ने बताया कि राखड़ बनाने वाले और उसे परिवहन करने वालों ने तो हद ही कर दी है. हम सब का जीवन संकट में है, इसलिए उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है. राखड़ परिवहन को लेकर कुछ दिनों पहले ही झगरहा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया गया था.