बिलासपुर. स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल में वोटिंग के बंद होने से ठीक पांच मिनिट पहले रूम बंद किए जाने को लेकर झड़प की खबर आ रही है। देखते ही देखते माहौल ऐसा बन गया कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग आपस में भिड़ गए और हो हल्ला मच गया। https://youtube.com/shorts/ftvuhMlBDn8?si=cQHBYqbuIcCl532_ अभी कुछ ही देर पहले स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल ख़परगंज में कांग्रेस और बीजेपी वालो के बीच जमकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पीठासीन अधिकारियों ने शाम को पांच बजने से पांच मिनिट पहले वोटिंग को बंद करा रूम को लॉक कर दिया। जिसके बाद माहौल गरमा गया वहीं कुछ मतदाता जो स्कूल के भीतर थे उन्हें भी वोटिंग करने से रोक दिया गया। इस बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के लोग आपस में भिड़ गए और काफी देर तक हो हल्ला मचा रहा।



