वीडियो: भरे बाजार देह व्यापार करने वाली महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा इधर आरक्षक ने पब्लिक के बीच युवक को जड़ा तमाचा.

बजरंग यादव.

बिलासपुर. सोमवार की सुबह महिला थाना की पेट्रोलिंग टीम ने शनिचरी बाजार के आसपास देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है। बिलासा चौक पर अचानक पुलिस को देख मौके पर भीड़ लग गई थी। आरोप लग रहा है कि सोशल मीडिया के इस दौर में इस नजारे का अपने मोबाईल में कैद कर रहे एक युवक पर आरक्षक की नजर पड़ गई और गुस्से में आग बबूला हुए आरक्षक ने भरी भीड़ में युवक को चांटा जड़ दिया।

आज सुबह महिला थाना की पेट्रोलिंग टीम ने शनिचरी बाजार और बिलासा चौक पर देह व्यापार के लिए खड़ी रहने वाली कुछ महिलाओं को पकड़ा है। मालूम हो कि इस इलाके में हर सुबह से लेकर शाम तक देह व्यापार करने वाली महिलाओं के जमघट की कहानी कोई नई नहीं है इधर महिला थाना की पेट्रोलिंग टीम को बाजार में देख पब्लिक की भीड़ लग गई थी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की कारवाई का कई लोग वीडियो बना रहे थे। इसी बीच आरक्षक की नजर एक युवक पर पड़ गई जो वीडियो बनाने में मशगूल था।

सोशल मीडिया के इस जमाने में इतनी सी बात आरक्षक को नागवार गुजरी और उसने पब्लिक के बीच उक्त युवक को तमाचा जड़ दिया।आरक्षक की इस हरकत से पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर पब्लिक में काफी नाराजगी भर गई है।

You May Also Like

error: Content is protected !!